मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के छठे दिन की परीक्षा शनिवार को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. दोनों पालियो में 72,709 में 71,296 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 1413 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली की परीक्षा में 36627 में 35921 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 706 अनुपस्थित रहे और द्वितीय पाली की परीक्षा में 36082 में 35375 परीक्षार्थी शामिल थे जबकि 707 अनुपस्थित रहे. दोनों पालियो में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. अंग्रेजी की परीक्षा समाप्त होने के साथ ही परीक्षार्थियों के परीक्षा का तनाव समाप्त हुआ, कारण की अनिवार्य विषय की परीक्षा समाप्त हुई.परीक्षा सेंटरों से बाहर छात्र परीक्षाएं खत्म होने को लेकर राहत महसूस कर रहे थे. इसकी खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी. अब ऐच्छिक विषय की परीक्षा बाकी है. इस प्रकार अधिकांश परीक्षार्थियों की परीक्षा आज सम्पन्न हुई. छात्रों ने बताया कि आज की परीक्षा अच्छी गयी है. एग्जाम खत्म होने से मन में खुशी है. छात्र सूरज कुमार, श्वेता कुमारी, सतीश मिश्रा, सुबोध पटेल ने बताया कि अब रिजल्ट का इंतजार है. सभी परीक्षा अच्छी गई और बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है. हसीं खुशी छात्र परीक्षा केंद्र से निकल रहे थे. कुछ छात्रों ने एक दूसरे से नंबर लिए और होली की बधाई एक दूसरे को दिए. अधिकांश छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद अपने घर के लिए निकल गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

