Motihari: सिकरहना. भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महावीर उपाध्याय मेमोरियल डिग्री कॉलेज ढाका के प्रांगण में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा प्राचार्य प्रो विमलेन्दु भारद्वाज के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो भारद्वाज ने वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के संदर्भ में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. इसके रचयिता बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय एवं आजादी की लड़ाई में इसके महत्व विषय पर विस्तार से बातें बताई.कार्यक्रम में प्रो ओम प्रकाश पाण्डेय, प्रो अनिल प्रसाद, प्रो देवेंद्र झा, अरूण कुमार दूबे, राजीव कुमार पाण्डेय, रूबी कुमारी, विनिता किरण, मो एखलाखुर्र रहमान, सरफराज आलम, सुनील कुमार, पुष्परंजन कुमार, सचिन कुमार, जितेंद्र कुशवाहा सहित कॉलेज के छात्र छत्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

