सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के बडहरवा सीवन गांव निवासी संजु कुमारी ने पति मुनचुन मुखिया सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि उसकी शादी बडहरवा सीवन गांव निवासी मुनचुन मुखिया से हुई है. सोमवार को भी दहेज की मांग को लेकर पति मुनचुन मुखिया घर में बंद कर लाठी डंडे से पीट पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. कुछ देर बाद जब मुझे होश आया तो अपने पिता को फोन किया.तब मेरे पिता ने डायल 112 पुलिस को लेकर घर पहुंचे तथा इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मेरा उपचार किया गया. इधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है