Motihari : हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव निवासी मनसफ़ अली हत्याकांड का खुलासा तकनीकी अनुसंधान के द्वारा एवं अन्य सदस्यों के आधार पर करते हुए इस कांड का अज्ञात शूटर को गिरफ्तार किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना में प्रयुक्त बाइक तथा अपराधी शूटर द्वारा पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डीआईयू के सहयोग से यह उद्भेदन किया गया. इस उद्वेदन में अभिनंदन कुमार पिता विजय पटेल ग्राम उज्जैन लोहियार थाना हरसिद्धि, हीरो एजेंसी के मालिक आफताब आलम पिता मोहम्मद आशिक अंसारी ग्राम परशुरामपुर चौक थाना तुरकौलिया एवं शमशाद अंसारी पिता मोहम्मद आशिक अंसारी ग्राम परशुरामपुर चौक थाना तुरकौलिया को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक तथा घटना के समय पहना हुआ शर्ट भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्त को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. उक्त छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार, अंचल निरीक्षक पूर्ण काम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, पीएसआई बृजेश कुमार, पीएसआई विनीत कुमार, चिरंजीव कुमार सिपाही, पीएसआई सीमा कुमारी, अविनाश कुमार तथा संतोष कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. फोटो – गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

