बंजरिया. क्रिकेट खेल रहे एक युवक को रंगदारी नहीं देने पर चाकू मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना थाना क्षेत्र के अंबिका नगर चांटी माई मंदिर के समीप की है. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. चाकू आदित्य के पीठ, छाती सहित शरीर के अन्य हिस्सों में लगा है. घायल युवक सुगौली थाना के छपरा बहास गांव निवासी रत्नेश्वर तिवारी के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार हैं, जो वर्तमान में बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिका नगर चांटी माई रोड में रहकर पढ़ाई करता है. घटना की सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच घायल युवक से फर्द ब्यान लिया. पुलिस को दिये ब्यान में आदित्य ने बताया है कि अंबिका नगर निवासी प्रकाश कुशवाहा उससे करीब दो माह पूर्व 20 हजार रुपये रंगदारी का मांग किया, नहीं देने पर अंबिका नगर मोहल्ला छोड़ देने की धमकी दी. बताया कि पढ़ाई के नाम पर पिता से पांच हजार रुपये मांग कर दे दिया. उसने पुलिस को बताया कि फिर से प्रकाश ने 50 हजार रुपये देने का मांग किया, नहीं देने पर शनिवार संध्या में क्रिक्रेट खेलने के दौरान प्रकाश कुशवाहा ने अपने चार दोस्तों के साथ आकर चाकू मार घायल कर दिया. शोरगुल करने पर स्थानीय लोगों के आने बाद वे सभी फरार हो गये. बंजरिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि घायल युवक के फर्द ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है