Motihari: चकिया.नगर परिषद के केसरिया रोड स्थित सर्वेश्वर नाथ माई स्थान मंदिर परिसर में बुधवार को आम बैठक आयोजित की गई.बैठक में सर्वसम्मति से माई स्थान दुर्गापूजा समिति का गठन किया गया.इसमे अरुण सिंह को अध्यक्ष,सियाराम सिंह को सचिव,सुरेश प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष तथा अभय कुमार कुशवाहा को उपकोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके साथ ही प्रकाश कुमार बिट्टू, मुंशी कुमार, सुनील कुमार दास, मुन्ना कुशवाहा, विजय कुमार तथा सुजीत कुमार को नई कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया.बैठक में मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा के मूर्ति की विधि-विधान से पूजा करने तथा अन्य बातों पर चर्चा हुई. मौके पर अरविंद सिंह, राजेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, संजय ठाकुर, लवकुश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, अशोक प्रसाद, प्रमोद कुशवाहा, अरूण कुमार,नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

