पीपराकोठी. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र पंडित दीन दयाल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय एवं महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संसथान के वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम गांव-गांव पहुंचकर किसानों को कृषि की बारिकियों से रूबरू कराने में जुटी है. यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एंव प्रधान डा अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमे वैज्ञानिकों की दो टीम मधुबन एंव केसिरया प्रखण्ड के छः गांवो सवांगिया, नारगिया माधोपुर, गढ़वा, बथना, सरेया बहदुरहा डुमरीया एंव सेमुआपुर मे भ्रमण किया. इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों से खेती करना, फसलों संबंधी समस्याएं एवं उनके विस्तार संबंधित कई जानकारियां दी गई. कार्यक्रम के दौरान डा राम बाबु शर्मा, सहायक प्रधानाध्यापक, पंडित दीन दयाल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के द्वारा किसानों को बिज उपचार, धान की उच्च उत्पादकता क्षमता वाली प्रजाति, निचली जमीन मे लगने वाले धान के किसमो, मक्का की सीधी बुआई में खरपतवार समस्या, मक्का में लगने वाला तना छेदक, पीला मोजेक वायरस, पपीता की जड़ एवं पात विघटन, परवल की खेती एंव इसमें लगने वाला जड़ गाठ सूक्ष्मजीव, आम में फल छेदक कीट, आम का लाल मक्खी रोग कि जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में डा राम निवास सिंह, सविता कुमारी, डा गायत्री कुमारी पाढ़ी, डा पंच किशोर भारती, श्री गौरव कुमार, अभिनव कुमार एंव सबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, कृषी समन्वयक, किसान सलाहकार ने सहभागिता किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है