Motihari : पताही. प्रखंड के बखरी भाजपा कार्यालय परिसर में भाजपा के चिरैया विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान एवं चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. चिरैया विधायक गुप्ता ने मंत्री कृष्णनंदन पासवान एवं सभी अतिथियों एवं भाजपा के सक्रिय सदस्यों को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ मंत्री श्री पासवान ने कहा कि बिहार सरकार एमपी के लाडली योजना के तरह महिलाओं के लिये योजना लाने जा रही है. साथ ही बिहार सरकार वृद्ध पेंशन योजना की राशि को भी बढ़ाने का विचार कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी योजना को लोगो को बताने की बात बतायी. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यक्रम में जिला भाजपा ढाका के जिलाध्यक्ष सुनील सहनी, जिला महामंत्री अशोक सिंह, राकेश यादव, गोपालजी शर्मा, कृष्णमोहन सिंह, अभय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, दीपक शर्मा, भगवान साह, आंनद कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है