Motihari: सिकरहना. लालबकेया एवं जान नदी के बाढ़ का पानी ढाका प्रखंड के नये इलाकों में प्रवेश कर तबाही मचा रहा हैं. पहले बलुआ, भवानीपुर, बीरता टोला, गुरहनवा, हीरापुर, महंगुआ, विशुनपुर टोला, अमवा टोला, तेलहारा, दोस्तिया, बड़हरवा फतेमहमद वगैरह गांव बाढ़ के पानी से तबाह था, वही अब नये इलाके सराठा, परसा, बहलोलपुर, करमावा, पडरी, जमुआ, गमहरिया, मलकौनिया, मठिया, नरकटिया, सोरपनिया, बडहरवा सीवन वगैरह गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. निचले इलाकों में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया हैं वही सैकड़ों एकड़ में लहलहाती धान की फसलें बाढ़ के पानी में डूब जाने से बर्बाद हो गई. बाढ़ से मत्स्य पालकों को भी काफी नुकसान हुआ हैं. दर्जनों तालाबों में पाली गई लाखों रुपये की मछलियां बाढ़ के पानी से निकल कर भाग गयी. इधर गुरहनवा पचपकड़ी पथ में सराठा गांव के समीप बाढ़ के पानी से रोड़ डैमेज हो गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है. मठिया पताही रोड में मठिया में सड़क के उपर से बाढ़ का पानी बह रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

