Motihari : डुमरियाघाट. सिवान रेलवे स्टेशन से अगवा हुए एक दवा व्यवसायी को डुमरियाघाट पुलिस ने बरामद किया है. दवा व्यवसायी पंकज कुमार उर्फ गोल्डेन है, जो सिवान जिला के गोरया कोठी थाना के रहने वाले अंजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का पुत्र है. जिसकी बरामदगी पुलिस ने शुक्रवार देर रात राजमार्ग 27 स्थित सरोतर पहल से की है. युवक का दोनों हाथ रस्सी से बांधा हुआ था. वह हल्के नशे के हालत में था. बताया जाता है कि युवक तीन अगस्त को अपने मेडिकल स्टोर के लिए मिर्गी का दवा खरीदने अपने घर से गोरखपुर गया था, जहां से दवा खरीद चार अगस्त को वह अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान सिवान रेलवे स्टेशन पर वैन गाड़ी पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने उसके नाक पर किसी नशीली दवा का स्प्रे कर उसे गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद उसे घुमाते रहे. जब उसे होश आया तो अपहरणकर्ताओं ने उसके गर्दन में नशीला इंजेक्शन दे दिया. इधर घर नहीं पहुंचने पर दवा व्यवसायी के पिता ने गोराया कोठी थाना में अपने पुत्र के गुमशुदी का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ता उसे गाड़ी में घुमाते-घुमाते डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित सरोतर पहल के छोड़ फरार हो गए,जिसके बाद दावा व्यवसायी किसी तरह आसपास के होटल में पहुंचा और अपनी आप बीती बताई. जिसके बाद होटल वालों ने इसकी सूचना डुमरियाघाट पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच उक्त दवा व्यवसायी को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी और इसकी सूचना गोराया कोठी पुलिस को दी. जिसके बाद गोरेयाकोठी पुलिस डुमरियाघाट पहुंच दवा व्यवसायी को अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण बरामदगी की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में सिवान जिले से दवा व्यवसाई के परिचित डुमरियाघाट थाना पहुंचे थे.पुलिस युवक के डुमरियाघाट में बरामद होने को लेकर यहां से भी कड़ी जुड़े होने की संभावनाओं की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

