Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के चिलवनिया वार्ड नं – 24 में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य का आभूषण व 25 हजार रूपये नगद का चोरी की हैं. घटना बीती रात का बताया गया है. घटना का सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले का छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. घटना का लेकर चिलवनिया वार्ड नं – 24 निवासी पीड़ित अभय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बंजरिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि वह 30 नवम्बर को एक समारोह में शामिल होने के लिए पैतृक गांव चले गए थे. 02 दिसंबर को सुबह चिलवनिया स्थित आवास पर पहुंचा तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. जब घर के अंदर गया तो अलमीरा का सभी लॉक टूटा मिला, जबकि उसमें रखा 12 ठान सोने का आभूषण, चांदी का आभूषण कीमत करीब 10 लाख रूपये व नगद 25 हजार रुपये गायब था. जबकि अन्य सामान कमरा में बिखरा पड़ा था. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

