Motihari: मेहसी. थाना क्षेत्र के सुलसाबाद गांव में लगातार दो रात में अलग-अलग घर में अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल निकाल घर में प्रवेश कर करीब 21 लाख का जेवर व करीब 87 हजार नगद रुपया चोरी कर ली है. पहली घटना सोमवार रात की है, जबकि दूसरी घटना मंगलवार रात की है. पहली घटना में गृहस्वामी चंद्र प्रकाश ठाकुर ऊर्फ मुन्नू सोमवार रात में घर का सभी गेट बंद कर गर्मी के कारण अकेले बरामदे में सो रहे थे, जब बुधवार की सुबह उठे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया. जब इधर उधर देखे तो एक रूम के खिड़की का पल्ला व लोहे का ग्रिल निकला हुआ था. घर के अंदर प्रवेश किया तो पाया कि गोदरेज का गेट व लॉकर तोड़ चोरो ने उनके स्व. पत्नी कि सभी जेवरात की चोरी कर ली थी, जिसमे अंगूठी चार पीस, चेन दो पीस, टीका, नथिया, बाली चार पीस व हार सेट सभी करीब 11 लाख व उसमे ही रखे 60 हजार नगद ले गये थे. दूसरी चोरी की घटना सुलसाबाद गांव के रविरंजन उपाध्याय के घर में मंगलवार की रात घटी. बुधवार की सुबह उन्हें चोरी की घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि चोरों ने हार, कंगन, सिकड़ी, अंगूठी ढोलना सहित करीब 10 लाख का गहना व नगद 27 हजार 500 रु चोरी कर ली. बगल में स्थित उनके चाचा सुरेश उपाध्याय के घर मे लगे सीसीटीवी में चोरों की गतिविधि कैद हो गयी है. सीसीटीवी से चोरों कि संख्या चार नजर आ रही है, जिसमें दो मुंह ढ़के हुए है, इस संबंध में दोनों पीड़ित ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष शानू गौरव ने घटना स्थल का जांच कर घटना का जल्द उदभेदन करने की बात कही. थाना क्षेत्र के सुलसाबाद गांव में लगातार दो रात में अलग-अलग घर में अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल निकाल घर में प्रवेश कर करीब 21 लाख का जेवर व करीब 87 हजार नगद रुपया चोरी कर ली है. पहली घटना सोमवार रात की है, जबकि दूसरी घटना मंगलवार रात की है. पहली घटना में गृहस्वामी चंद्र प्रकाश ठाकुर ऊर्फ मुन्नू सोमवार रात में घर का सभी गेट बंद कर गर्मी के कारण अकेले बरामदे में सो रहे थे, जब बुधवार की सुबह उठे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया. जब इधर उधर देखे तो एक रूम के खिड़की का पल्ला व लोहे का ग्रिल निकला हुआ था. घर के अंदर प्रवेश किया तो पाया कि गोदरेज का गेट व लॉकर तोड़ चोरो ने उनके स्व. पत्नी कि सभी जेवरात की चोरी कर ली थी, जिसमे अंगूठी चार पीस, चेन दो पीस, टीका, नथिया, बाली चार पीस व हार सेट सभी करीब 11 लाख व उसमे ही रखे 60 हजार नगद ले गये थे. दूसरी चोरी की घटना सुलसाबाद गांव के रविरंजन उपाध्याय के घर में मंगलवार की रात घटी. बुधवार की सुबह उन्हें चोरी की घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि चोरों ने हार, कंगन, सिकड़ी, अंगूठी ढोलना सहित करीब 10 लाख का गहना व नगद 27 हजार 500 रु चोरी कर ली. बगल में स्थित उनके चाचा सुरेश उपाध्याय के घर मे लगे सीसीटीवी में चोरों की गतिविधि कैद हो गयी है. सीसीटीवी से चोरों कि संख्या चार नजर आ रही है, जिसमें दो मुंह ढ़के हुए है, इस संबंध में दोनों पीड़ित ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष शानू गौरव ने घटना स्थल का जांच कर घटना का जल्द उदभेदन करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

