Motihari: बंजरिया. प्रखंड के जनेरवा पंचायत स्थित जटवा गांव में जनता दल यूनाइटेड के संगठन विस्तार को लेकर बुधवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान का नेतृत्व प्रखंड 20 सूत्री सह जदयू अध्यक्ष क्यामूल हक ने किया. उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बिहार के सुशासन के संस्थापक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जनेरवा पंचायत में एक हजार से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान के पहले दिन बुधवार को 100 महिला और पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने वालों में पुण्यदेव पटेल, सुदन यादव, हरिनारायण सहनी, राजकुमार सहनी, एजाज अहमद, मोहम्मद शकील, अनुज सहनी, चुमन बैठा, सुदामा प्रसाद, अलाउद्दीन अंसारी, चंदन कुमार, नसीमुद्दीन, पप्पू जयसवाल, उमा शंकर सहित कई पुरुष कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

