15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बिना अनुमति मिट्टी खोद रहे जेसीबी व हाइवा पकड़ाया, प्राथमिकी

सिकरहना नदी के किनारे बिना अनुमति अवैध रूप से मिट्टी काट रहे एक जेसीबी व दो हाइवा को चिरैया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है.

Motihari: चिरैया . प्रखंड से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के किनारे बिना अनुमति अवैध रूप से मिट्टी काट रहे एक जेसीबी व दो हाइवा को चिरैया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. वही पकड़े गए वाहनों के चालक को भी हिरासत में लिया गया है. जिसे बाद में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मुक्त कर दिया गया है. पुलिस की सूचना पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए वाहनों को विधिवत जब्त करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी पूर्वी चम्पारण जिले के खनिज विकास पदाधिकारी विकास कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई है. जिसमें जेसीबी और हाईवा के चालक ढाका थानांतर्गत जमुआ गांव निवासी विजय यादव के पुत्र मोनू कुमार, शिवहर जिला अंतर्गत पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव निवासी राज नारायण महतो के पुत्र बैजू महतो व हाथीसार गांव निवासी रामनरेश पांडेय के पुत्र रंजीत पांडेय और शिवहर थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव निवासी स्व. नारायण पांडेय के पुत्र रंजीत कुमार को आरोपित किया गया है. इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि वे लोग बिना अनुमति विगत कई महीनों से लालबेगिया पुल के नीचे नदी किनारे मिट्टी काट कर ले जा रहे थे. जिसके कारण नदी पर बने पुल और रोड दोनों की नींव कमजोर हो रही थी. यहां से काटे गए मिट्टी को निर्माणाधीन भारत माला रोड में इस्तेमाल किया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार लालबेगिया गांव के लोगों ने कई बार मिट्टी कटाई का विरोध भी किया था. लेकिन संवेदक की दबंगता के आगे ग्रामीणों का विरोध कुंठित हो गया था. इधर खनिज विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि अवैध रूप से मिट्टी कटाई के आरोप में संवेदक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. वैसे पुलिस के इस कार्रवाई की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे है. खड़तरी पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया महेश्वर सहनी ने कहा कि मिट्टी कटाई से पुल और रोड के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel