20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को मनोकामनापूरक पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Motihari: अरेराज. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को मनोकामनापूरक पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार की अर्द्ध रात्रि से ही कांवरिया हाथ में पवित्र जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए कतारबद्ध होने लगे. अनुमंडल प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की उपस्थिति में प्रथम पूजन के बाद भक्तों के जलाभिषेक के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही महिला-पुरुष कांवरिया अलग-अलग पक्तिबद्ध होकर अरघा से जलाभिषेक कर मंगलकामना में जुट गए. वहीं महादेव पर अनंत भगवान का धागा चढ़ाकर हाथ में बांध कर पूजा-अर्चना किया. श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का सिलसिला दिनभर चलता रहा. बागमती नदी से जलभरी कर तीन दिनों से पड़ाव स्थल पर डेरा डाले कांवरियों द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक व अनंत भगवान का धागा बांधने के बाद दही-चुरा व पकवान भोग लगाकर अपने गंतब्य के लिए प्रस्थान कर गये. कांवरियों की बेहतर सुविधा को लेकर अनुमंडल प्रशासन,नगर पंचायत व मंदिर प्रबंधन कदम-कदम पर खड़ा दिखा. मंदिर परिसर से लेकर पड़ाव स्थल व पूरे शहर में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति से शहर जगमग रहा. वहीं स्वस्थ्य व्यवस्था सुदृढ रहने को लेकर मंदिर परिसर नियंत्रण कक्ष स्वास्थ्य शिविर के अलावा अस्पताल में भी कांवरियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रहा.

150 रुपये किलो बिका दही

अनंत चतुर्दशी मेला में इस बार दही अपना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. 80 रुपये किलो दही की बिक्री शुरू हुआ, जैसे जैसे दिन बढ़ता गया दही का भाव बढ़ते गया. वहीं इस बार पेड़ा भी पीछे नहीं रहा. खगड़िया व पटना वाला पेड़ा भी खपत अधिक होने के कारण 250 से एकबार ही साढ़े तीन सौ तक पहुंच गया. शिवनगरी में इस बार सबकी बल्ले बल्ले रही है. दुकान के आगे दुकान लगाने के लिए 100 मीटर जगह का रेट दो से तीन हज़ार रहा है.

शृंगार पूजा देखने को उमड़ी भीड़

अनंत चतुर्दशी के मौके पर मंदिर के गर्भ गृह में विभिन्न प्रकार के फूलों से सोमेश्वरनाथ महादेव के श्रृंगार पूजा देखने को लोगों की भारी भीड़ रही. अंदर व बरामदे पर जगह नहीं मिलने के कारण मंदिर परिसर में लगे एलइडी टीवी पर भी भक्तों ने सोमेश्वरनाथ का शृंगार पूजा देखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel