21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गोढ़वा पैक्स में धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी

सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गोढ़वा में धान अधिप्राप्ति 2024-25 में पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं प्रबंधक रविभूषण प्रसाद द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है.

Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गोढ़वा में धान अधिप्राप्ति 2024-25 में पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं प्रबंधक रविभूषण प्रसाद द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है. शिकायत के अनुसार कागजों में 99 किसानों से 8865 क्विंटल धान खरीद दिखाया गया. जबकि पूरे पंचायत का कुल रकबा सरकारी अभिलेख के अनुसार मात्र 550 एकड़ है. आरोप है कि 99 लोगों ने 600 एकड़ का धान बेचा दिखाया गया. इनमें से 86 किसानों के पास राशन कार्ड भी है और करीब एक दर्जन लोग भूमिहीन बताए गए हैं. कई लोगों ने एक ही जमाबंदी का उपयोग कर रकबा बढ़ाकर दिखाया. तो कई किसानों के रकबा में हेरफेर कर उसे दस–बीस एकड़ तक बढ़ा दिया गया है. कई किसानों के आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर कर कागजी खरीदारी की गई है.आरोप है कि करीब पौने दो करोड़ रुपये चहेते लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए है. इस घोटाले में बीसीओ मोतिहारी की संलिप्तता भी सामने आई है. मामले को लेकर गोढ़वा पंचायत के मुखिया सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार राजू बैठा ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर किया. सुनवाई के बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने आरोपों को सही मानते हुए पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और प्रबंधक रविभूषण प्रसाद को दोषी पाया. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को 15 दिनों में प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही बीसीओ मोतिहारी को भविष्य में बेहतर पर्यवेक्षण कर ऐसी गड़बड़ी रोकने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel