21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जिले में इंटर की 11वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू

जिले के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार से इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षाएं शुरू हो गई. इसमें वर्ग 11 की त्रैमासिक परीक्षा और वर्ग 12 की अर्धवार्षिक परीक्षा एक साथ ली जा रही है.

Motihari: मोतिहारी. जिले के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार से इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षाएं शुरू हो गई. इसमें वर्ग 11 की त्रैमासिक परीक्षा और वर्ग 12 की अर्धवार्षिक परीक्षा एक साथ ली जा रही है. इसके लिए जिले के कुल 456 इंटर एवं उच्च विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने-अपने निर्धारित केंद्र पर परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है. जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 27 सितंबर तक चलेगी. वही, विभाग ने सभी विद्यालयों को यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से किया जाए और एक अक्टूबर तक परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया जाए. विभाग यसे मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और अनुशासित वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता न हो. साथ ही, विद्यालयों के प्रधानाचार्य को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इस परीक्षा में जिले के हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस बार समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने पर विशेष जोर है, ताकि आगे की पढ़ाई में विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel