बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए स्थित खडवा पुल के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के चांद परना वार्ड नंबर 01 का बैजू सहनी है. जिसके पास से पुलिस 8पीएम फ्रूटी नामक अंग्रेजी शराब का 130 पीस बरामद किया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि उक्त तस्कर झखिया से दो बैंग में शराब का खेप को लेकर मुजफ्फरपुर जाने के लिए उक्त जगह पर खड़ा था. इसी दौरान उक्त तस्कर को बस पर चढ़ने से पहले रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में एएसआई बालिस्टर यादव, बरूण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

