25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय समिति गठित कर नियुक्त होंगे प्रभारी

शहर के नगर भवन सभागार में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के जिला पूर्वी चंपारण समन्वय समिति की बैठक हुई.

Motihari: मोतिहारी. शहर के नगर भवन सभागार में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के जिला पूर्वी चंपारण समन्वय समिति की बैठक हुई. इंडिया गठबंधन के संयोजक विधायक मनोज कुमार यादव ने अध्यक्षता की ,मंच संचालन सीपीआइएम के सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने किया. संयोजक ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी समन्वय समिति का गठन होगा और प्रभारी बनाये जायेंगे. कहा कि जिले के सभी 12 विधान सभा हम लोग को जितना है. चंपारण से एनडीए को साफ करना है और 2025 में सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है. पूर्व मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि बिहार में अफसर शाही का राज चल रहा है. प्रतिदिन हत्या बलात्कार हो रही है. सुगौली विधायक शशि सिंह ने जिले में इंडिया गठबंधन को जीताकर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया. मौके पर मधुबन जिला संगठन राजद अध्यक्ष नूर आलम खान, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, लक्ष्मी नारायण यादव, फैसल रहमान, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सुरेश साहनी, अशोक पाठक, विश्वनाथ यादव, प्रभु नाथ चौधरी, शैलेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार साहनी, प्रभु देव यादव,रूमा खान, परवेज आलम, जीतलाल साहनी, प्रभाकर जयसवाल,शबनम खातून, मनोज साहनी, संतोष महतो, डॉ. मदन प्रसाद, पूनम देवी,संजय निराला, भोला शाह तुरहा, जावेद अहमद, प्रेम यादव, अरुण कुशवाहा, असरार आलम, मुनीलाल यादव, सत्यानंद यादव, जेपी यादव, अवनीश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel