Motihari : मोतिहारी.मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर रविवार को नौ दिवसीय श्री राम कथा यज्ञ एवं रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का आरंभ हुआ. श्री राम कथा का उद्घाटन श्री श्री 108 श्री शक्ति शरणानंद चंचल बाबा के द्वारा संपन्न हुआ. श्री चंचल बाबा ने सनातन धर्म में एक जुटता का संदेश देता है. बताया कि इस धरती पर मात्र सनातन धर्म ही ऐसा है जो जड़ चेतन सजीव निर्जीव प्रकृति सभी की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए काम करता है. सनातन कमजोर पड़ेगा तो हमारी प्रकृति नष्ट विनष्ट होने लगेगी. उन्होंने राम भक्तों से आवाहन किया की सभी अपने जीवन में शांति एवं विश्राम लाने के लिए रामचरितमानस के कथा का अवगाहन करें और अपने जीवन में उतारें. प्रथम दिवस के कथा का प्रारंभ पचोखरा उरई उत्तर प्रदेश से आई प्रख्यात कथा वाचक साध्वी भक्ति प्रभा जी ने किया. उन्होंने बताया कि कलयुग में श्री राम कथा ही जीव के कल्याण और शांति का एकमात्र मार्ग है. वहीं मंच संचालन प्रोफेसर रामनिरंजन पाण्डेय ने की. मौके पर प्रोफेसर शोभाकांत चौधरी, कामेश्वर सिंह, प्रोफेसर सुरेश चंद्र, अवध किशोर द्विवेदी, अरुण कुमार सिंह,प्रभु शरण प्रसाद ,संजय कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिन्हा ,अनिवेश कुमार, जितेंद्र त्रिपाठी, उमाशंकर पांडे, सत्यनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है