9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पुलिस कर्मी रहेंगे फिट तो पुलिसिंग होगी बेहतर : एसपी

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति एसपी काफी गंभीर है. पुलिस पदाधिकारी से लेकर जवान स्वस्थ्य व चुस्त-दुरूस्त रहेंगे तो बेहतर पुलिसिंग होगी.

Motihari:मोतिहारी.पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति एसपी काफी गंभीर है. पुलिस पदाधिकारी से लेकर जवान स्वस्थ्य व चुस्त-दुरूस्त रहेंगे तो बेहतर पुलिसिंग होगी. इसको लेकर पुलिस लाइन में अब प्रतिदिन फीटनेश संबंधी गतिविधियां व योग क्रियाएं करायी जायेंगी, ताकि पुलिस कर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहे. एसपी के निर्देश के बाद शुक्रवार से पुलिस कर्मियों रेगुलर पीटी परेड शुरू कर दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रतिदिन पीटी, परेड, योग और श्रमदान कराया जायेगा. प्रत्येक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधि संचालित करने के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. बताया कि सोमवार, बुधवार व गुरुवार को पीटी के अलावा दौड़ व योग क्रिया करायी जायेगी. वहीं मंगलवार व शुक्रवार को परेड कराया जायेगा.शनिवार को श्रमदान होगा, जिसमें बैरक से ले उसके आसपास के इलाकों की सफाई करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस कर्मियों को चुस्त-दुरूस्त रहने के लिए अन्य जरूरी उपायो पर भी चर्चा होगी. लाइन के डीएसपी चितरंजन कुमार ठाकुर को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. पुलिस लाइन के सभी पदाधिकारी व जवानों को पीटी-परेड में शामिल होना अनिवार्य है. कोई बहाना नहीं चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel