24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे की होगी सेटेलाइट से जांच

वैसे लोग जो नियमविरूद्व प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे करा रहे है या सेल्फ तरीके से कर लिये है वैसे लोगों के नामों की छटनी भी होगी और विभाग द्वारा सेटेलाइट से जांच भी की जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Motihari: मोतिहारी. वैसे लोग जो नियमविरूद्व प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे करा रहे है या सेल्फ तरीके से कर लिये है वैसे लोगों के नामों की छटनी भी होगी और विभाग द्वारा सेटेलाइट से जांच भी की जाएगी. उक्त बातें सदर प्रखंड बीडीओ डाॅ सत्येन्द्र परासर ने कही. सर्वे कार्य नियमविरुद्ध करने वाले आवास सहायक सहित अन्य सर्वे कार्य में जुड़े पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक पर जांचोउपरांत कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा चेहरे की पहचान कर सर्वे पंचायतों में किया जा रहा है. यहां बता दे कि प्रखंड के 16 पंचायतों से करीब 21 हजार लोगों का आवास सर्वे किया गया है. जिसमें वैसे लोगों का भी सर्वे कर दिया गया है जो एक दो सालों में आवास योजना का लाभ लिये और सर्वे भी करा लिये है. इसकी जांच होनी चाहिए. आवास योजना सर्वे के नाम पर लोग ठगी के भी शिकार हो रहे है. लोगों में होड़ लगी हुई है कि जैसे भी मेरा नाम आवास सर्वे में जुड़ जाए ताकि आने वाले समय में उक्त योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तर पर बिचौलिया की भूमिका में वार्ड सदस्य है. बरवा पंचायत के अजीत कुमार, बासमनपुर पंचायत के मनीष कुमार यादव, बच्चा यादव ने बताया कि आवास सहायक पहले फोटो खींच ले रहा है और स्वीकृत तब कर रहा है जो उसकी राशि की इच्छा पूर्ति हो जा रही है. प्रमुख संगीता देवी ने इसकी शिकायत बीडीओ से किया है.-

इस प्रकार है पंचायतवार आवास सर्वे कार्य

पंचायत बरदहां में 782, बरवा में 1447, बासमनपुर में 1799, ध्रुव लखौरा में 1915, गोढ़वा में 1093, झिटकहियां में 301, कटहां में 1661, मधुबनीघाट में 1732, नौरंगिया में 1276, उत्तरी ढ़ेकहा में 1126, रामगढ़वा में 754, रामसिंह छतौनी में 1478, रूलही में 1056, सिरसामाल में 1248, टिकुलिया में 1423, पश्चिमी ढ़ेकहा में 1832 आवास सर्वे हुआ है. 30 अप्रैल तक सर्वे कार्य किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel