21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: स्कूल से बाहर के बच्चों को चिह्नित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे शुरु

विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जायेगा.

Motihari: मोतिहारी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छह से 19 आयु वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जायेगा. विद्यालय से बाहर के 6 से 14 आयु – वर्ग के सभी बच्चों की पहचान कर उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराया जायेगा. साथ ही 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा, जो कतिपय कारणों से 10 वीं व 12 वीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. इसके लिए सभी गतिविधियां 20 नवंबर से शुरू हो गया हैं, जो 20 जनवरी तक संचालित किया जायेगा.

एचएम करेंगे विद्यालय में हेल्प डेस्क का गठन

विद्यालय में हेल्प डेस्क का गठन एचएम करेंगे व योग्य युवा शिक्षक को नोडल के रूप में नामित करते हुए इसकी सूचना बीइओ को देंगे. नोडल शिक्षक का पहला काम होगा कि अपने क्षेत्र के मतदाता सूची को संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर उक्त मतदाता सूची को आधार बनाकर संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वैसे घरों को चिन्हित करना होगा, जिसके बच्चे लंबी अवधि से विद्यालय नहीं जा रहे हैं अथवा उनका नामांकन अभी तक विद्यालयों में नहीं हुआ है. गृहवार भ्रमण के लिए एचएम तैयार करेंगे रणनीति निर्धारित अवधि के बाद एचएम सर्वेक्षण के लिए गृहवार भ्रमण के लिए रणनीति तैयार करेंगे. जिसके तहत शिक्षकों के बीच पोषक क्षेत्र का बंटवारा करके एक-एक घर का सर्वेक्षण निर्धारित प्रपत्र में कराएंगे. इस क्रम में जिन घरों के विद्यालय से बाहर के बच्चों की सुचना हेल्प डेस्क में अप्राप्त हो, उन घरों में जाकर पूर्ण सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही जिन घरों से हेल्प डेस्क में सूचना प्राप्त हो गयी हो, उन घरों में भी जाकर प्राप्त सूचना को संपुष्ट करेंगे.

विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान के बिंदु

–बच्चा किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं हैं

–विद्यालय में नामांकित हैं, लेकिन लगातार अनुपस्थित हैं

–प्रवासी श्रमिकों के बच्चे

–विशेष आवश्यकता वाले बच्चे जो विद्यालय नहीं आते

–बाल श्रमिक व घरेलू कार्य में लगे बच्चे

–कठिनतम समूह के अनाथ बच्चे

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel