कोटवा. थाना क्षेत्र स्थित एनएच-27 के दीपऊ मोड़ पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक सर्विस लाइन रोड में घुस गया और सात मोटरसाइकिलों व एक ई-रिक्शा को रौंदते हुए कई मीटर तक घसीटता चला गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग उग्र हो उठे और एनएच-28 को जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस से नोकझाेंक भी हुए .भीड़ इतनी उग्र हो गई कि एनएचआई की हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया. स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस, कई अनुमंडलों के एसडीपीओ और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे और मामले को समझने की कोशिश की. भीड़ को शांत कराने में एसडीपीओ 1 दिलीप कुमार और एसडीएम श्वेता भारती ने मोर्चा संभाला तथा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.फिलहाल प्रशासन हालात को नियंत्रित करने और सड़क से जाम हटाने में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

