10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

सकरार मठ पर आयोजित होनेवाले नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

रामगढ़वा. प्रखंड क्षेत्र के सकरार मठ पर आयोजित होनेवाले नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. गांजे-बाजे से सुसज्जित कलश यात्रा यज्ञस्थल से निकलकर हसनपुरा, मुसहरी, रामगढ़वा गोला रोड, शंकर मंदिर मलाही टोला होते हुए नवकठवा स्थित तिलावे नदी के तट पर पहुंचा. जहां पर यज्ञाचार्य पंडित रुपेश मणि शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान व कुंवारी कन्याओं सहित महिलाओं ने जलभरी की व यज्ञमंडप तक पहुंचाया. इस दौरान जय जयकार से माहौल भक्तिमय बन गया महायज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा में शामिल लोगों को शर्बत व अल्पाहार की भी व्यवस्था किया गया था. कलश यात्रा का शुभारम्भ राजद नेता ओमप्रकाश चौधरी व अक्कू उपाध्याय के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ डब्लू ने बताया कि नव दिवसीय इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 6 जून को किया जायेगा इस दौरान आचार्य रामप्रकाश गर्ग जी के द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जायेगा साथ ही श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल तमाशे व झूले की भी व्यवस्था है. मौके पर देवीलाल प्रसाद, अशोक प्रसाद, मुखिया मदन सिंह, जिला पार्षद पति बबलू सिंह, पूर्व मुखिया जैल सिंह, पूर्व सरपंच अवध पासवान, नागेन्द्र प्रसाद, मोहन प्रसाद, मुकेश कुमार, गणेश प्रसाद, चन्देश्वर महतो, शंकर चौधरी, अजय कुमार, परशुराम साह, प्रदीप साह, सुरेन्द्र प्रसाद, रघुवीर महतो, गौरव कुमार, प्रमोद चौधरी, विरंजन पासवान, पुजारी आशानंद दास सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बालिकाओं के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें