30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : डालर के साथ उछल रहा साेना, चांदी ने भी लगायी छलांग

बगैर लगन भी डालर के साथ सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. जिसे आगे भी जारी रहने की संभावना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी. बगैर लगन भी डालर के साथ सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. जिसे आगे भी जारी रहने की संभावना है. चांदी भी सोना जैसे ही उछाल मारती दिख रही है. चांदी अब तक के उच्चतम शिखर पर पहुंच गयी है. नया रेट एक लाख रुपये प्रति किलो है. जिसकमें दो हजार की नरमी रविवार को दिखी. 24 कैरेट सोना का कीमत 90 हजार को पार कर 91,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गयी है. यह अबतक के सोने का सर्वाधिक भाव है. रेट के उतार चढ़ाव को देखें तो नवंबर की तुलना में सोना में 13,000 रुपये तो चांदी में 12,000 रुपये की तेजी आयी है. यानी सोना के मूल्य में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. दुकानदारों के अनुसार डाॅलर के मूल्य से भी सोना का मूल्य निर्धारित होता है. भाव के उतार चढ़ाव का असर पूरी तरह से लग्न के खरीदारी पर देखने को मिला. इस क्रम में उधारी का धंधा तो बिल्कुल समाप्त हो गया है. दुकानदार भी करें तो क्या करें, यहां तो भाव हर सप्ताह बढ़ रहा है.

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर डालर 72 से 86 रुपये पहुंचा

स्वर्ण मंडी के अनुसार डांलर पहले 72 से 74 रुपये था, जो वर्तमान में करीब 86 रुपये है. दुकानदारों ने बताया कि सोना अधिक रखने वाला कोई भी देश अपने को आर्थिक दृष्टि से मजबूत समझता है. ऐसे में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े देश डालर का उपयोग सोना खरीद में कर रहे है,जिसके कारण डालर के साथ सोने के मूल्य में इजाफा हो रहा है. साथ में चांदी भी छलांग लगा रही है. जब नवम्बर में गिरावट हुई थी तो बाजार में बिक्री बढ़ी थी. लेकिन अभी लाेग खरीददारी के पहले अपने पाॅकेट का वजन देख रहे हैं.

नवंबर में हुआ था मूल्य में सुधार

चढ़ाव से ग्राहकों को असमंजस की स्थिति में नवंबर में सुधार हुआ था. लेकिन दिसंबर के अंत से सर्राफा बजार में उच्छाल आने लगी है. रामजी प्रसाद ज्वेलर्स सह स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार स्वर्णकार ने बताया कि भाव के उतार लगातार भाव में तेजी जारी है. इसका असर काफी खरीदारी पर पड़ रहा है. लग्न भी समाप्त हो चुका है और भाव में तेजी है. प्रतिदिन औसतन 300 से 1000 तक सोना के मूल्य बढ़ रहे हैं.इसका असर आभूषण की खरीदारी पर काफी पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel