Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के जनेरवा गांव स्थित पोखरा में एक बच्ची डूब गयी. जिसका घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसका शव शुक्रवार दोपहर में शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बच्ची का पहचान थाना क्षेत्र के जनेरवा वार्ड नंबर – 07 निवासी राकेश सहनी का 5 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में हुई है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

