Motihari: रक्सौल. लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) नेपाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनल ने कहा है कि सरकार और राजनीतिक दलों को जेन-जी आंदोलन को गंभीरता से संबोधित करना चाहिए. शुक्रवार को ध्यानाकर्षण वक्तव्य जारी करते हुए सोनल ने कहा कि जेन-जी आंदोलन कुशासन, बेथिति और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ है और इसके समाधान के लिए तत्काल पहल जरूरी है. उन्होंने चेतावनी दी कि देश को लंबे समय तक सरकारविहीन रखना और भी भयावह परिस्थिति पैदा करेगा. सोनल ने कहा कि ऐतिहासिक जनआंदोलन, सशस्त्र संघर्ष, मधेश आंदोलन और अन्य अग्रगामी आंदोलनों से हासिल उपलब्धियों की रक्षा करते हुए समाधान का रास्ता तलाशना होगा. उन्होंने जोर दिया कि आगे बढ़ने का आधार संघीयता, लोकतंत्र, गणतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्य–मान्यताएं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी पक्षों से संवैधानिक सर्वोच्चता और विधि के शासन को आत्मसात करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

