21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari News :रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर तैनात गेटमैन को मारी गोली

Motihari News :रक्सौल-सुगौली रेलखंड रेलवे फाटक संख्या 14 ए पर तैनात गेटमैन को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है.

Motihari News : रक्सौल-सुगौली रेलखंड रेलवे फाटक संख्या 14 ए पर तैनात गेटमैन को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पलनवा थाना क्षेत्र के जैतापुर पंचायत अंतर्गत बिनवाटोला निवासी अंसारूल हक रेलवे में गेटमैन के पद पर कार्यरत है और उनकी ड्यूटी फाटक संख्या 14 ए पर लगी थी. सीने में एक गोली लगने के बाद गेटमैन अंसारूल हक ने मोबाइल से इसकी खबर परिजनों को दी. सूचना के बाद रात में ही रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, रक्सौल पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा, रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार, सुगौली रेल थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, आरपीएफ रक्सौल के इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप घटनास्थल पर पहुंचे.

घायल गेटमैन को बेहोशी की हालत में रक्सौल के एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां अस्पताल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार व उनकी टीम के द्वारा लगभग पांच घंटे तक लंबा ऑपरेशन करके अंसारूल के सीने में फंसी गोली को निकाला गया. इस दौरान उन्हें चार यूनिट खून भी चढ़ाया गया, जिसकी व्यवस्था आरपीएफ की ओर कि गयी. डॉ सुजीत ने बताया कि अंसारूल अब खतरे से बाहर हैं और आइसीयू में उपचार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि घायल को होश आ गया है, हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel