Motihari: केसरिया. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. चोर इन दिनों शैक्षणिक संस्थानों को अपना निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में बीते 17 नवंबर को थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुशहर शेखटोली में ताला तोड़कर चोरों ने दो गैस सिलेंडर और करीब दो क्विंटल चावल की चोरी कर ली. वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खापगोपालपुर से भी चोर दो गैस सिलेंडर और कुछ राशन सामग्री उठा ले गए. दोनों ही विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने इस संबंध में केसरिया थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

