सिकरहना. ढाका स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थापित बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शनिवार को उनकी पुण्य तिथि मनायी गई. कार्यक्रम की शुरुआत सिकरहना विधिज्ञ संघ के सचिव अखिलेश कुमार यादव अधिवक्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विधानंद राम ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अधिवक्ता राजन कुमार, रविन्द्र कुमार वर्मा, प्रकाश झा,अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, जगजीत राम, दिनेश पासवान, शंकर राम, रामदयाल राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

