22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: तीन दिनों में चार भीषण चोरी से पुलिस की नींद हराम

ठंड का मौसम जैसे-जैसे बढ रहा है, चोरी की घटनाएं भी बढ रही है. ठंड व कोहरे का फायदा उठा चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Motihari: मोतिहारी . ठंड का मौसम जैसे-जैसे बढ रहा है, चोरी की घटनाएं भी बढ रही है. ठंड व कोहरे का फायदा उठा चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. वहीं चोरी की घटनाओं से जिलेवासी दहशत में है. पिछले तीन दिनों के अंदर चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. इससे साफ होता है कि पुलिस भी ठंड के मौसम में चैन की नींद सो रही है. हरसिद्धि में एक ही रात दो घरों में भीषण चोरी,गोविंदगंज के कौवाहा गांव के एक घर में चोरी के बाद शुक्रवार की रात बंजरिया के किराना दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. अभी दिसम्बर व जनवरी का महिना बाकी है. ठंड व कोहरा अपनी परवान पर चढने वाला है. शुरूआती दौड़ में ही चोरी की वारदात से यह साफ कर दिया है कि पुलिस ने अगर सक्रियता नहीं बढायी तो चोरों आतंक मचाने से बाज नहीं आयेंगे. हालांकि पुलिस का दावा है कि बढते ठंड को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नियमित गश्ती के अलावा पैदल गश्ती की व्यवस्था भी की जा रही है. सभी थाने को चोरी की घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है कि गश्ती की नियमित जांच-पड़ताल करते रहे. एक सप्ताह के अंदर हुई चोरी की घटनाओं पर एक नजर

1. 27 नवम्बर- गोविंदगंज के कौवाहा में मनीष मिश्रा के घर लाखों की चोरी

2. 27 नवम्बर- हरसिद्धि के कनछेदवा में केशव सिंह व दिलीप सिंह के घर चोरी

3. 28 नवम्बर- बंजरिया पुराना प्रखंड कार्यालय के पास किराना दुकान में चोरी

ठंड बढने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढती है. इसके लिए गली-मोहल्लों में पैदल गश्ती की व्यवस्था की जा रही है. आमलोग भी सतर्क रहे. किमती सामानों को सुरक्षित रखे. संभव हो सके तो आपसी सहयोग से गली मोहल्लों के चौक-चौराहे या फिर अपने कैम्पस में सीसीटीवी कैमरा लगाये. अगर चोरी होती है तो सीसीटीवी से घटना के उद्भेदन करने में पुलिस को सहयोग मिलेगा.

दिलीप कुमार, सदर डीएसपी वन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel