14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सत्याग्रह एक्सप्रेस से चार नेपाली नाबालिग लड़कियों को किया गया रेस्क्यू

रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली 15273 नंबर की सत्याग्रह एक्सप्रेस से नेपाल की नाबालिग लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

Motihari: रक्सौल . रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली 15273 नंबर की सत्याग्रह एक्सप्रेस से नेपाल की नाबालिग लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे ट्रेन में सवार चार नेपाली नाबालिग लड़की को भी सकुशल रेस्क्यू किया गया है. राजकीय रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, स्वयं सेवी संस्था प्रयास, रेलवे चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. रेस्क्यू की गयी 04 नेपाली नाबालिग लड़कियों और 01 नेपाली तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी, रक्सौल, (बिहार) को सौंप दिया गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मानव तस्कर के खिलाफ प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके आलोक में नामजद अभियुक्त नेपाल के वीरगंज भंसार सिरिसिया वार्ड नंबर 25 निवासी निरोज मियां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नाबालिग लड़कियों को सीडब्ल्यूसी मोतिहारी बिहार के आदेश पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बालिका गृह मोतिहारी में आवासित किया गया है. इस अभियान में प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, चाइल्ड लाइन की चांदनी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा एवं राज गुप्ता राजकीय रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल से उप -निरीक्षक संतोष मिश्रा, सिपाही विनोद पासवान एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन से प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel