23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

motihari : आर्केस्ट्रा संचालक समेत चार गिरफ्तार

मानव अधिकार आयोग की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने टीम बना शनिवार को हुसैनी स्थित एक आर्केस्ट्रा संचालन करने वालों के यहां छापेमारी की है.

डुमरियाघाट. मानव अधिकार आयोग की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने टीम बना शनिवार को हुसैनी स्थित एक आर्केस्ट्रा संचालन करने वालों के यहां छापेमारी की है. टीम में दिल्ली मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह, ग्राम नियोजन केंद्र मोतिहारी के अमित कुमार एवं सुनील कुमार, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन से खुशबू कुमारी एवं अभिषेक कुमार, एएचटीयू के पुलिस निरीक्षक सच्चितानंद पांडेय शामिल थे. आर्केस्ट्रा हुसैनी डीह स्थित आरके मार्ट में संचालित हो रहा था, जो सोनू म्यूजिकल ग्रुप के नाम से चल रहा था. इस दौरान पुलिस ने वहां से चार नाबालिग लड़कियों समेत आर्केस्ट्रा संचालक कोप कड़ा. पकड़ा गया आर्केस्ट्रा संचालक विनय यादव उम्र 30 वर्ष है. जो केसरिया थाना के बेनीपुर गांव का रहने वाला है. वही पकड़ी गई नाबालिग लड़कियों में तीन पश्चिम बंगाल की, एक नेपाल की रहने वाली है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि विनय कुमार यादव द्वारा उन सबको क्लासिकल डांस करने के लिए लाया गया. परंतु उन सबसे आधे कपड़े में अश्लील डांस कराया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel