Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरी सिकरहना ( बूढ़ी गंडक) तिलावे, दुधौरा व बंगरी नदियां के जलस्तर में वृद्धि होने का सिलसिला मंगलवार को भी तेजी के साथ जारी रहा. पानी चैलाहां चौक से अजगरी भोला चौक जाने वाले मुख्य मार्ग पर तीन – चार फीट पानी चढ़ गया. जिसके कारण उक्त मार्ग से आवागमन बाधित हो गया. सिसवनिया, जटवा, जनेरवा, रोहिनिया, फुलवार सहित अन्य गांव के ग्रामीण पकड़िया चौक, अजगरी चूड़ीहरवा टोला होकर आवागमन कर रहे हैं. बाढ का पानी मंगलवार संध्या तक क्षेत्र के कपरसंडी, मोखलिसपुर, गोबरी, जनेरवा, सिसवनिया, मोहम्मदपुर, रोहिनिया, अजगरवा, सुंदरपुर सहित अन्य गांव में फैलने का सिलसिला तेजी से जारी है. उक्त सभी गांव के निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीण चिन्हित ऊंचे स्थानों पर शरण ले लिये है. सिसवनिया गांव के ग्रामीण जटवा पुल पर मवेशियों के साथ शरण लिए है. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि पानी बढ़ने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अलर्ट रहने और प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

