13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नेपाल के जेल से भागे पांच कैदी को सीमा में घुसते एसएसबी कुंडवाचैनपुर की टीम ने दबोचा

पांच कैदियों को एसएसबी कुंडवाचैनपुर की टीम ने बुधवार को भारत नेपाल सीमा के परसा गांव के समीप भारत में प्रवेश करते दबोच लिया.

सिकरहना.नेपाल में जेन जेड आंदोलन के दौरान हुए अनियंत्रित हालात का फायदा उठाते हुए रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित कारागार के फाटक को मंगलवार को तोड़ कर सैकड़ों कैदी फरार हो गये.उनमें से पांच कैदियों को एसएसबी कुंडवाचैनपुर की टीम ने बुधवार को भारत नेपाल सीमा के परसा गांव के समीप भारत में प्रवेश करते दबोच लिया. एसएसबी टीम ने पकड़े गए नेपाली कैदियों से पूछताछ की तो इन सभी ने अपना नाम पता का विवरण बताया.पकड़े गए नेपाली कैदियों में रौतहट जिला के गौर थाना अंतर्गत गढ़वा निवासी विश्वनाथ यादव पिता जनरैल यादव जो मारपीट मामले में चार माह से जेल में था.दूसरा कैदी हैं गढ़वा निवासी रवि यादव पिता जुगा राय यादव डकैती मामले में ढाई साल से जेल में बंद था. तीसरा हैं गढ़वा निवासी राहुल राय यादव पिता लाल किशोर राय यादव चोरी डकैती मामले में ढ़ाई साल से जेल में बंद था. चौथा रौतहट जिला के चंद्रनिगाहपुर निवासी सुरज कुमार राय पिता आनंद राय जो एनडीपीएस एक्ट में साल भर से जेल में बंद था.पांचवा कैदी हैं रौतहट जिला के गरूला निवासी राम विनोद प्रसाद पिता रामाग्या साह जो आपसी विवाद में चार माह से जेल में बंद था. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के बिगड़े हालात के मद्देनजर सीमा पर विशेष चौकसी व निगरानी बढ़ा दी गई हैं. फिलहाल नेपाली नागरिकों का भारत में प्रवेश रोक दिया गया हैं. एसएसबी ने फिलहाल पांचों नेपाली कैदियों को कुंडवाचैनपुर पुलिस के हवाले कर दिया हैं.इधर एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि एसएसबी के माध्यम से ही नेपाल सशस्त्र बल या नेपाली पुलिस को सौंपने की कार्रवाई की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel