चकिया. थाना क्षेत्र में चोरों का संगठित गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. बेखौफ चोरों ने मनीछपरा के पलटू बेलवा वार्ड नंबर नौ में शनिवार की रात एक साथ पांच घरों को अपना निशाना बनाया है, जिसमे एक फौजी सहित पांच लोगों के घर शामिल हैं. इस बाबत पीड़ित उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि उनका पुत्र चितरंजन फौज में हैं और वर्तमान में पंजाब में कार्यरत है. शनिवार की रात्रि एक बजे के करीब अज्ञात चोर कमरे की खिड़की तोड़ कर अंदर दाखिल हुए. चोरों ने अंदर रखे आलमारी, सूटकेस व अन्य सामान का ताला तोड़ लगभग पंद्रह लाख रुपए के सोने के ज़ेवर तथा दो लाख रुपए के चांदी के जेवर चोरी कर लिए. इसके साथ ही बीस हजार रुपए नगद भी चोर उड़ा ले गए. इस दौरान उमाशंकर मिश्रा और उनकी पत्नी की नींद टूटी तो उन्हें लगा कि नवरात्र को लेकर फूल तोड़ने कोई आया है. इस दौरान दोनों के रूम से निकलते ही घर में छिपे चोरों ने उनके कमरे से भी सूटकेस उठा लिया. चोरों ने एक एक कर अगल-बगल के पांच घरों को अपना निशाना बनाया.इसमे मनोज महतो, विनोद महतो, राजेश महतो सभी पिता गणेश महतो तथा किशुन महतो पिता यदु महतो का घर शामिल हैं. यें सभी लोग गांव के समृद्ध बताए जाते हैं.सभी कोलकाता में अपना व्यवसाय करते हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं.चोरों ने इनके घरों में रखी आलमारी, सूटकेस,ट्रंक आदि को तोड़ भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन लोगों के आने के बाद ही चोरी में हुए नुकसान का सही आकलन हो पाएगा.स्थानीय लोगों में चर्चा है कि चोरों ने इन चारों घरों से भी लाखों की संपत्ति चोरी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

