चिरैया. पूर्वी चम्पारण जिले के पीपरा थाना में पदस्थापित पु.अ.नि. सूर्यदेव प्रसाद के विरुद्ध चिरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. प्राथमिकी अपर थानाध्यक्षआशीष कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई है, जिसमें केस का प्रभार नहीं देने का आरोप लगाया गया है. सूर्यदेव प्रसाद वर्ष 2022 में चिरैया थाना में पदस्थापित थे. इस दौरान वे कई कांडों के अनुसंधान कर्ता बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन नहीं किया, जिसके कारण 14 कांड लम्बित रह गया. इसी क्रम में उनका स्थानांतरण पीपरा थाना में हो गया. लम्बित कांडों का प्रभार देने के लिए उन्हें कई बार नोटिस भेजा गया है. इसके बाद भी वे कांड का प्रभार नही दे रहे है, जिसके कारण कांड निष्पादन नहीं हो रहा है और आरोपी खुलेआम घुम रहा है. इधर थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है