Motihari: मोतिहारी. फोरलेन पर दिपउ मोड़ के पास अनाधिकृत रूप से बने कट को बंद करने का विरोध करना राजद विधायक मनोज यादव सहित उनके समर्थकों को महंगा पड़ा. विधायक सहित उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर कोटवा थाने में रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी. निर्माण एजेंसी के अधिकारी प्रोजेक्ट हेड वरुण मिश्रा के आवेदन पर विधायक को नामजद व उनके अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है. बताते चलें कि दिपउ मोड़ के पास अनाधिकृत रूप से कट बनाया गया था. इसके कारण आये दिन उस कट के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी, लोगों की जान भी जा रही थी. हादसे को रोकने के लिए कट को बंद करने का आदेश एनएचएआई ने दिया. इसके लिए कोटवा सीओ को मजिस्ट्रेट के रूप मे प्रतिनियुक्त किया गया. शनिवार को पुलिस बल के साथ सीओ व एनएचएआई के अधिकारी कट बंद करने पहुंचे. इस दौरान विधायक व उनके समर्थकाें ने पहुंच का विरोध कर दिया. बैरियर को उखाड़् कर फेंक दिया गया. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बने रहे. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में विधायक सहित उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया. क्या कहते हैं विधायक विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि समीक्षा बैठक में उन्होंने दिपउ मोड़ के पास फ्लाई ओवर निर्माण का प्रस्ताव रखा था. विधानसभा में भी इस बात को रखा था. ग्रामीणों की हित के लिए हम तत्पर है. गड्ढे को एनएचएआई के कर्मियों ने खुद भरा था. मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि ग्रामीणों की भलाई के लिए काम कर रहे है, बाकी कानून पर पूरा भरोसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है