रक्सौल. थाना क्षेत्र के जटियाही गांव से सटे खेत में पानी का पटवन कर रहे एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. मृतक जटियाही गांव से सटे अपने खेत में बीते दो दिन से गन्ने की फसल में पटवन करा रहे थे. इसी बीच बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पर शव खेत के समीप देखा गया तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान जटियाही गांव निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र रमेश सिंह (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक के पिता रामचंद्र सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से गन्ने की फसल में पानी पटाया जा रहा था. बुधवार की रात घर से खाना भेजा गया था, रात में 10 बजे रमेश सिंह के पुत्र खाना लेकर गये थे, उस वक्त वे ठीक थे और खाना खिलाकर पुत्र घर चला आया. सुबह में दूसरे लोगों के माध्यम से पता चला कि रमेश सिंह की हत्या करके शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखा गया है. इसके बाद पहुंची पुलिस की टीम शव को वहां से गांव लेकर आयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. मामले में मृतक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने भी मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है