Motihari: मोतिहारी/सिकरहना.कुंडवा चैनपुर थाने के जटवलिया गांव में रविवार की रात छोटेलाल दूबे के बंद घर में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. दीवार में दरारें पड़ गयीं. चौखट व दरवाजे के परखच्चे उड़ गये. घटना सुबह करीब तीन बजे के आसपास की है. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गयी. संयोग है कि उस घर में कोई नहीं था. ताला लगा हुआ था. धमाके की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे रहे. सूचना पर पुनि धनंजय कुमार निर्दोष, अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी दलबल के साथ पहुंच छानबीन शुरू की. घर को सील कर पुलिस बल की तैनाती की गयी. जांच पूरी होने तक उस रास्ते से लोगों के आनेजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल का घर दो महीने से बंद है. 19 अप्रैल 2025 को नंदकिशोर दूबे पर कातिलाना हमले में छोटेलाल व सपरिवार के अन्य सदस्य आरोपी बनाये गये हैं. उस हिंसक वारदात के बाद से ही छोटेलाल घर में ताला बंद कर सपरिवार फरार है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व्यस्त है. राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद बम निरोधक दस्ता मंगलवार शाम में पहुंचेगा. हो सकता है कि घर के अंदर और भी विस्फोटक हो. इसलिए बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद भी एफएसएल की टीम घर के अंदर प्रवेश करेगी. फिलहाल घर के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर आमलोगों के आवगमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. कोट- बम निरोधक दस्ता के साथ एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. बंद घर में विस्फोट किस तरह हुआ, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा. स्वर्ण प्रभात. एसपी, मोतिहारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है