Motihari: मोतिहारी. मोतिहारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या से जुड़े कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. चुनावी कार्य में इन शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी गयी है, लेकिन उनके द्वारा दायित्वों का निर्वहन संतोषजनक नहीं पाया गया. इस सबंध में डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है. जिसमें निर्देश दिया है कि शिक्षक अरुण कुमार चौरसिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासमनपुर शरणार्थी, कुंदन कुमार किशोर, लक्ष्मीनारायण डिग्री महाविद्यालय, अरविंद कुमार, नवयुवक उच्च विद्यालय, बाघी के शिक्षक शामिल हैं. पत्र में बताया गया है कि निर्वाचन कार्यों को लेकर शिथिलता गंभीर मामला है. डीएम द्वारा जारी इस आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि संबंधित शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए ताकि आगामी चुनावी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

