Motihari: मोतिहारी . पूर्वी चम्पारण के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया. हत्या, लूट, डकैती, एनडीपीएस , एससीएसटी, मद्यनिषेध व पुलिस पर हमला से संबंधित कांडों की समीक्षा की. कहा कि उक्त सभी मामलों में फरार आरोपियों की सूची बनाये. उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उन्हें गिरफ्तार करे. अनुसंधानकर्ताओं को लम्बित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. जिनका परफॉर्मेंस बेहतर होगा, उन्हें रिवार्ड दिया मिलेगा. उन्होंने थाने के कम्प्यूटर कक्ष, महिला व पुरुष हाजत, मालखाना सहित थाना परिसर का भी निरीक्षण किया. थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. महिला हेल्प डेस्क का भी अवलोकन किया. हेल्प डेस्क पर मौजूद रिजस्टर को भी देखा. कहा कि ओडी पदाधिकारी ड्यूटी पर चुस्त-दुरूस्त रहे. उन्होंने डायरी को अद्यतन रखने,अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का भी निर्देश दिया. वहीं न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या, लूट सहित अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया. मौके पर सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, दारोगा गोपाल कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है