Motihari: केसरिया. विधायक शालिनी मिश्रा ने शनिवार को मदन सिरसिया स्थित अपने आवास पर क्षेत्र के वरिष्ठजनों, पार्टी पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों से स्नेहिल मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्रहित और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. विधायक मिश्रा ने लोगों की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित मामलों के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या उनके लिए महत्वपूर्ण है और क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगी. मुलाकात के दौरान उपस्थित लोगों ने भी विधायक के जनसंपर्क, सरल स्वभाव और सक्रिय कार्यशैली की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

