Motihari : चिरैया. पट्टीदारी के हिस्सा -बंटवारे को लेकर गायब हुई महिला का 18 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके कारण परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है. मामले को लेकर गायब हुई महिला राज शशि शेखर के पुत्र हेमराज ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें सेमरा पंचायत की मुखिया बबीता देवी, उसके पति मनोज कुमार साह, भरत प्रसाद, कन्हैया कुमार साह, मृत्युंजय कुमार व सरिता देवी सहित अपने पिता राजकिशोर प्रसाद को आरोपित किया है.दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुखिया व मुखिया पति ने उनके हिस्से के शीशम पेड़ को जबरन काट लिया था, जिसका हिस्सा मांगने पर आरोपियों ने उनकी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद उनकी मां को आरोपियों ने 8 दिसंबर को गायब कर दिया है. तब से वे लोग लगातार ढूंढ रहे है. लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है. चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

