Motihari: मोतिहारी. एमएस कॉलेज व डायट भवन मतगणना केंद्र के सौ मीटर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रत्याशियों के समर्थकों को अपने वाहनों की पार्किंग मतगणना केंद्र से 500 मीटर दूरी पर करनी है. चांदमारी चौक पर मुख्य ड्रॉप गेट बनाया गया है. बलुआ से बंजरिया की तरफ जाने वाले लोग चांदमारी चौक से चांदमारी रेलवे गुमटी होते हुए जाएंगे. वहीं बंजरिया की दिशा से आने वाले लोगों को सिंघिया होते हुए फ्लाईओवर पकड़ अवधेश चौक पर निकलेंगे. जबकि, डायट भवन मतगणना केंद्र से पहले दुर्गा पूजा समिति स्थल के समीप मुख्य ड्रॉप गेट बनाया गया है. अमर छतौनी की दिशा में आने वाले लोग कमेटी चौक होते हुए मठिया मोड़ की तरफ से निकलेंगे. दोनों मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

