कोटवा. प्रखंड स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार का कार्य बुधवार से शुरू किया गया जो 11 सितंबर तक किया जाएगा. इस कारण उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवश्यक तकनीकी कार्य के दौरान उपभोक्ताओं को बीच-बीच में बिजली आपूर्ति दी जाएगी, ताकि उन्हें अधिक परेशानी न हो. मिली जानकारी के अनुसार दोनों दिन पूरे क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से बिजली कटौती की जाएगी. इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है. अधिकारियों का कहना है कि कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बेहतर व सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. कोटवा जेई पंकज कुमार ने बताया की सुबह आठ से 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. मौसम खराब होने पर एक दिन बढ़ाया भी जा सकता है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

