Motihari : मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच चाकूबाजी में आठ लोग घायल हो गये. घायलों में आत्मा साह, उसकी पत्नी प्रीति देवी, चाची सीता देवी, भाभी शोभा देवी व छह माह की पुत्री के अलावा दुसरे पक्ष के रंजू कुंअर, उसका भाई विनय साह व राजकुमार साह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आत्मा साह ने पुलिस को बताया है कि वह दो मंजिला मकान बनवा रहा था. इस दौरान राजकुमार साह, विनय साह, रंजू देवी सहित अन्य ने पहुंच गाली गलौज करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया. विरोध करने पर चाकूमार जख्मी कर दिया. बचाने आये परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की. छह माह की बच्ची को बिछावन से उठा हत्या की नियत से जमीन पर पटक दिया. वहीं रंजू देवी ने पुलिस को बताया है कि वह घर में थी. इस दौरान आत्मा साह, मनोज साह, राहुल साह, सहित अन्य लोगों ने दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर चाकूमार जख्मी कर दिया. बचाने आये दोनों भाईयों के साथ भी मारपीट की. सूचना पर डायल 112 की टीम ने पहुंच जख्मियों को अस्पताल पहुंचा. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है