Motihari: मोतिहारी. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट के तहत ईस्ट चंपारण लायन क्लब इस गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने के लिए ज्ञान बाबू चौक पर शुद्ध पेय जल की ब्यवस्था की है. ये प्रोजेक्ट इस गर्मी में लगातार चलता रहेगा .क्लब के प्रेसिडेंट लायन चंदन कुमार ने कहा है कि पेय जल की व्यवस्था हम लगातार अलगा अलगा जगहों पर क्लब से करते रहेगी. क्लब के सेक्रेटरी पवन पुनीत लगातार इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे है. इस प्रोजेक्ट की शुरूआत क्लब के सीनियर मेम्बर लायन विजय अग्रवाल और लायन अमित सेन ने ज्ञान बाबू चौक पर लोगों को पानी पिला कर किया. मौके पर क्लब के तरफ से वाईस प्रेसिडेंट लायन अशोक जैसवाल , जोनल चेयरमैन लायन सुजीत सिंग, डॉ सुजीत सिंग, अजय आजाद, सुधीर गुप्ता सुधांसु रंजन, मनीष झा ,डॉ एस एन पटेल आदि उपस्थित थे. जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी लोकेश गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है