Motihari: सिकरहना. ढाका घोड़ासहन रोड में करसहिया पुल के समीप पानी भरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर टेलर युक्त ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी, जबकि सवार तीन लोग जख्मी हो गये. मृत चालक राकेश साह थाना क्षेत्र के झौआराम गांव का रहने वाला था. वहीं घायल झौआराम निवासी दिनेश साह सहित दो अन्य लोगों का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब दस बजे उक्त ट्रैक्टर झौआराम गांव से बारात लेकर लौखान जा रही थी. इसी दौरान करसहिया पुल के समीप टेलर सहित ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. उसपर सवार कई लोग छलांग लगा कर कूद पड़े, लेकिन चालक ट्रैक्टर में ही दब कर रह गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. रविवार को पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से ट्रैक्टर को गड्ढे से खींच कर बाहर निकाला गया तो मृत चालक राकेश साह का शव बरामद हुआ. ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया हैं.मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला हैं .पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

